fbpx

Government Schemes: सरकार की ये 6 योजनाएं हर लड़की को बनाती है सशक्त, आप भी ले सकती हैं इनका लाभ, जानिए कैसे

सुकन्या समृद्धि योजना

इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं। इसमें सालाना कम से कम 250 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। जमा राशि पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। बालिका की 18 से 21 साल की उम्र में खाता मैच्योर हो जाता है। आवेदन करने वाली बालिका किसी स्कूल में पढ़ती हो। वह 15 अगस्त 1997 को या उसके बाद जन्मी हो।

लाड़ली लक्ष्मी योजना

मप्र सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन पंजीकरण के बाद 1 लाख 43 हजार रुपए का प्रमाण पत्र दिया जाता है। कक्षा 6वीं में प्रवेश पर 2 हजार रुपए, 9वीं में 4 हजार, 11वीं में 6 हजार और 12वीं में 6 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है। ग्रेजुएशन या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में पर 25 हजार अलग-अलग किस्तों में दिए जाते हैं। बेटी के 21 वर्ष होने के बाद 1 लाख रुपए का भुगतान होता है।

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना कमजोर आय वर्ग या गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाली बालिकाओं को जन्म के समय मां को 500 रुपए की आर्थिक सहायता के अलावा बालिका की शिक्षा के लिए 10वीं तक 300 से लेकर 1000 रुपए तक छात्रवृत्ति राशि वार्षिक तौर पर दी जाती है।

सीबीएसई की उड़ान योजना

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इा योजना में बालिकाओं को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा उपलब्ध होती है। इसमें टैबलेट के साथ स्टडी मैटेरियल भी दिया जाता है। बालिकाएं अपने टेक्निकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकती हैं।

बालिका प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना

शिक्षा मंत्रालय की इस योजना एससी,एसटी समुदाय की वे बालिकाएं जो 8वीं कक्षा पास हों उनके नाम पर 3,000 रुपए की एफडी जमा होती है, इसमें मिलने वाला इंट्रेस्ट एकेडमिक अकाउंट में ही जमा हो जाता है। खाते की अवधि 18 साल तक होती है।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक बैंक खाता खुलवा सकते हैं। 14 साल की आयु तक निर्धारित राशि जमा करनी होती है। निकासी बालिका 21 वर्ष की होने पर होती है। 14 वर्षों तक प्रतिवर्ष 12000 रुपए की राशि खाते में जमा हो जाती है।

 



Source: Lifestyle

You may have missed