fbpx

पीएम नरेन्द्र मोदी का तूफानी चुनाव प्रचार, रतलाम में विशाल जनसभा LIVE

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब महज 13 दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में भाजपा ने प्रदेश में चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में रतला में पीएम नरेन्द्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

रतलाम में पीएम मोदी की विशाल जनसभा Live

– दोपहर 2 बजकर 07 मिनट पर पीएम मोदी मंच पर पहुंचे

– दोपहर 2.12 बजे..भारत माता की जय के बाद खाटूश्याम जी को प्रणाम करके सभा की शुरुआत

– रतलाम के रतलामी सेव की तारीफ की..रतलाम आए और रतलामी सेव नहीं खाया तो उसे अपना नहीं माना जाता

– जब तीन दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा तो लड्डू के साथ रतलामी सेव भी खूब खाया जाएगा

– एमपी में भाजपा के समर्थन में अद्भुत आंधी चल रही है, जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा भाग कर रहे हैं आज उनका हिसाब किताब बदल जाएगा, अब चर्चा ये नहीं होगी कि कौन जीतेगा चर्चा ये होगी कि भाजपा दो तिहाई बहुमत लेगा या फिर दो तिहाई से कम बहुत रहेगा।

– भाजपा ने एमपी को एग्रीकल्चर, रोड, रेलवे में इतने आगे बढ़ाया, इसलिए एमपी के लोग भाजपा पर अटूट विश्वास करते हैं।

– मध्यप्रदेश में भाजपा पर भरोसा तब से है जब देश में भाजपा को बहुत कम लोग जानते थे।

– भाजपा ने कोरोना काल में देश को पिछड़ने नहीं दिया
– भाजपा सरकार में देश ने चंद्रमा पर अपना झंडा गाड़ा
– एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में मोदी
– एक बार फिर भाजपा सरकार, एक बार फिर भाजपा सरकार
– मेरे परिवार के सदस्यों देश हो या मेरा मध्यप्रदेश, कांग्रेस के पास सिर्फ झूठी घोषणाओं का भोंपू ही बचा ही है। मप्र. के विकास का रोड मैप क्या होगा ये कांग्रेस को पता ही नहीं हैं। इतनी दूर की कांग्रेस सोच ही नहीं सकती। कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं उनके डायलॉग फिल्मी हैं घोषणाओं की फिल्मी हैं और जब सबकुछ फिल्मी है तो सीन भी तो फिल्मी ही होगा।
– दो नेताओं में कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटीशन चल रहा है।
– ये तो सिर्फ ट्रेलर है एक बार मौका मिला तो ये खुद के कपड़े तो फाड़ेंगे ही आपके ही फाड़ेंगे
– कांग्रेस में अभी तो सिर्फ प्रैक्टिस चल रही है 3 दिसंबर के बाद कांग्रेस में सिर फटौव्वल होगी।
– जहां भी कांग्रेस को मौका मिला है उनने जनता के कपड़े फाड़े हैं। इनको अवसर देना बहुत बड़ा संकट होता है
– छत्तीसगढ़- राजस्थान में देखिए कांग्रेस ने क्या हाल कर दिया, हजारों करोड़ के घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, राज्य को बीमार बना डाला।
– कांग्रेस के सीनियर नेता मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे हैं ये दोनों नेता तो अपने अपने बेटों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
– लड़ाई इस बात की है कि किस का बेटा मध्यप्रदेश पर राज करेगा। कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद की बात करती है।
– भाजपा आपके वर्तमान, आपके बच्चों के भविष्य के लिए काम कर रही है।

– आपका सपना ही मोदी का मिशन है, इसलिए भाजपा सरकार गरीब की हर समस्या का समाधान कर रही है।

– मध्यप्रदेश की बहनों की बात करो तो मामा तो याद आ ही जाता है।
– मध्यप्रदेश की बहनों को भाजपा सरकार ने लखपति बना दिया है।
– भूख क्या होती है ये गरीबी से निकला आदमी ही महसूस कर सकता है।
– देश के किसी मां-बाप को अपने बच्चे को भूखा न देखना पड़े इसके लिए भी मोदी ने काम किया है। मुफ्त राशन भाजपा सरकार दे रही है।
– 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना दिसंबर में पूरी हो रही है लेकिन मोदी का निर्णय है कि आने वाले 5 साल के लिए इसे बढ़ाया जाएगा। देशवासियों का चूल्हा जलता रहे ये मोदी की गारंटी है। गरीबों को राशन मुफ्त में मिलता रहेगा।
– मोदी जब गारंटी देता है तो उसे पूरा करने की गारंटी भी लेता है।
– उज्जवला योजना से माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति मिली
– हर घर जल अभियान के तहत नल से जल की सुविधा पहुंचाई है
– वो दिन दूर नहीं जब एमपी के हर घर में नल से पानी पहुंचेगा।
– डबल इंजन की सरकार का ये फायदा है।
– लाडली बहन और लाडली लक्ष्मी की प्रशंसा पूरे देश में होती है।
– भाजपा सरकार ने महिलाओं को दी अपनी एक एक गारंटी पूरी की है।
– कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो एक परिवार से बाहर नहीं देख सकती। आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस ने कभी काम नहीं किया।

– रतलाम को रतलामी सेव के लिए एक जिला एक उत्पाद के तहत चुना गया है।
– देश में ऐसा कोई नहीं है जिसे कांग्रेस ने कभी ठगा नहीं है. हर चुनाव में कांग्रेस कर्जमाफी का झुनझुना लेकर आती है। लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है कर्जमाफी का फायदा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ही मिलता है।
– आज अनाज हो या दलहन, तिलहन ज्यादा दाम पर भाजपा सरकार खरीद रही है।
– गेहूं-चना भी ज्यादा एमएसपी पर खरीदा जा रहा है।
– यूरिया की बोरी सस्ते दामों में किसानों को दी जा रही है।
– छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनना तय है ये लिख लीजिए।
– भाजपा की विजय सीटों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए शत प्रतिशत बूथों पर कमल खिलना चाहिए।
– मेरा एक काम करना पड़ेगा, टेंट के बाहर खड़े लोग सुन रहे हैं मेरी बात, मेरा एक काम करेंगे, मैं आप पर भरोसा करूं, ये चुनावी काम नहीं है, मेरे लिए काम करने को कह रहा हूं। घर घर जाइए..हर घर जाकर कहना मोदी जी रतलाम आए थे और आपको प्रणाम कहा है। हर घर के लोगों तक अगर मेरा प्रणाम पहुंचा देंगे तो मेरी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।

 



Source: Lifestyle

You may have missed