fbpx

Gardening Tips : बालकनी और घर को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

घर में मौजूद खाली जगह या बालकनी को एक खूबसूरत लुक देने के लिए बागवानी सबसे अच्छा विकल्प है। इससे आपके घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। साथ ही घर का वातावरण भी हेल्दी रहेगा। लेकिन बागवानी के लिए सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसके बिना आपके पौधे मुरझा या खराब हो सकते हैं। आज हम बागवानी से संबंधित कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिसको अपनाकर आप घर को हरा-भरा बना सकते हैं।

सही जगह का करें चयन (Select Right place for Gardening)

बागवानी के लिए सही जगह का चयन महत्त्वपूर्ण है। सही जगह पर बागवानी से पौधे को पर्याप्त मात्रा में धूप और हवा मिलती रहेगी जिससे पौधे का विकास अच्छी तरह से होगा। आप घर के बाहर खाली जगह या बालकनी में पौधे लगाएं। बालकनी में गार्डनिंग के लिए आपको गमले खरीदने होंगे। जिसमें तरह-तरह के पौधे लगा सकते हैं।

सही मिट्टी है जरूरी (Select right Soil)

पौधे का विकास मिट्टी की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। पौधे लगाने के लिए हमेशा अच्छी और उपजाऊ मिट्टी को गमले में डालें। मिट्टी कठोर व घनी नहीं होना चाहिए। गमले में पौधा लगाने से पहले मिट्टी को हल्का कर लें। इससे पौधे की अच्छी वृद्धि होगी। इसमें आप जैविक खाद का भी प्रयोग करें।

 

select-light-pot.jpg

हल्के गमले का करें चुनाव (Select light pot)

पौधे लगाने के लिए हल्के गमले का चयन करें। इससे उस स्थान की साफ-सफाई या गमले को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने में आसानी होगी। साथ ही हल्के गमले से बालकनी पर उसका वजन ज्यादा नहीं पड़ेगा। साथ ही हल्के गमले में पानी की निकासी भी अच्छी तरह होती है।

छोटे-छोटे पौधों से करें शुरुआत (Start gardening with small plants)

अगर आप पहली बार गार्डनिंग कर रहे हैं तो छोटे पौधे से शुरुआत करें। छोटे पौधे आसानी से उग जाते हैं। वे मुरझाते नहीं। खराब नहीं होते। साथ ही देखरेख की जरूरत भी उन्हें कम पड़ती है। आप तुलसी, पुदीना, एलोवेरा, गेंदा, पालक, मूली इत्यादि से शुरुआत कर सकते हैं।

जैविक खाद का उपयोग (Use organic Fertilizer)

गमले में उगने वाले सभी पौधे के लिए उचित देखरेख की जरूरत होती है। उन्हें बढ़ने के लिए सीमित मिट्टी व पानी मिलता है। इसलिए इन्हें खाद देना बहुत जरूरी है। इसलिए गमलों के पौधों के लिए जैविक खाद का उपयोग करें। इससे पौधे का समुचित विकास होगा। साथ ही वे खराब नहीं होंगे। इसमें आप गोबर व नीम की खली को मिलाकर खाद तैयार कर सकते हैं। नीम की खली में कार्बन, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम पाया जाता है। जो पौधे के लिए लाभकारी है।

न डालें ज्यादा पानी (Don’t use much water)

गमले के पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालें, नहीं तो पौधे खराब हो जाते हैं। ज्यादा पानी की वजह से पौधे गलने लगते हैं। जहां से पौधे खरीद रहे हों उन लोगों से पानी डालने के बारे जानकारी जरूर लें। कुछ पौधों में बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है। अगर मिट्टी सूखी लगती है तब ही पानी डालें



Source: Lifestyle