fbpx

Surat / पांचवी मंजिल से गिरी लिफ्ट, पांच घायल

सूरत. पांचवी मंजिल से लिफ्ट गिरने से इसमें सवार पांच जने घायल हो गए। हादसा बुधवार शाम अडाजण पाल रोड की ग्रीन सिटी रेजिडेंसी में हुआ। घायलों को क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दमकल विभाग के मुताबिक अडाजण पाल रोड की ग्रीन सिटी रेजिडेंसी की बिल्ंिडंग नंबर के 12 फ्लैट नंबर 502 निवासी विजय पंड्या के पिता के निधन पर बुधवार को रिश्तेदार उनके घर आए थे। इनमें से सात जने लिफ्ट से भूतल पर आ रहे थे, तभी तकनीकी खामी के कारण लिफ्ट पांचवी मंजिल से गिर गई। लिफ्ट गिरने की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर एक-एक कर सभी को बाहर निकाला। हादसे में कृभको निवासी अलका बिपिन जोशी (50), हैद्राबाद निवासी भावना मनोज जानी (48), अहमदाबाद निवासी भारती अरुण उपाध्याय (45), सूरत मुक्तानंद सोसायटी निवासी ममता एन.भट्ट (48), मुंबई कांदीवली निवासी रेखा महेश जानी(55) घायल हो गए। पांचों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।



Source: Education

You may have missed