fbpx

पैरेंट्स करेंगे ये काम तो बच्चे बनेंगे स्मार्ट

1-बच्चे को खुश रखें और उन पर दबाव न डालें। उसके मन का काम करने दें
2-खेलने के लिए बढ़ावा दें। अगर पढ़ नहीं रहा है तो भी बढ़ावा दें। यह ब्रेन के विकास के लिए जरूरी है। खेलने से उसको भूख भी लगेगी। तब आपकी पसंद का खाना भी खाएगा।
3-बच्चों के लिए पर्याप्त नींद जरूरी है। अगर बच्चा सोएगा नहीं तो चिड़चिड़ा होगा।
4-बच्चे को समय दें। उसके साथ बैठें। उसके खाने और बातों का पर ध्यान रखें। बच्चे के पास बातें बहुत होती हैं। सवालों के सही जवाब दें।
5-बच्चे को व्यस्त रखने के लिए कई बार पैरेंट्स खुद ही टीवी-मोबाइल पकड़ा देते हैं जो सही नहीं है। बाद में बच्चा उसका आदी हो जाता है। इसलिए पैरेंट्स भी कम टीवी देखें। खासकर बच्चा सो रहा या घर से बाहर है।
6-अगर बच्चा कोई काम कर रहा है और काम अच्छा नहीं है तो उसे डांटें नहीं। आप उस काम में कुछ अच्छी बात लगे तो उसको लेकर मोटिवेट करें और उसे सही तरीके से करने के बारे में प्यार से समझाएं।
7-बच्चों को बात-बात पर टोके नहीं। अगर मिट्टी में भी खेलना चाहता है तो उसकी क्रिएटिविटी पर ध्यान दें। उसको बढ़ावा दें। बार बार टोकने से बच्चे का कॉन्फिडेंस कम होता है।
8-बच्चे में धैर्य हो, इसके लिए पैरेंट्स में भी धैर्य जरूरी है। अगर बच्चा कोई चीज मांगता है तो तुरंत न दें। जरूरत हो तो दें नहीं तो समझाकर मना करें।
9- बच्चों में पढऩे की आदत डालें। इसके लिए जरूरी है उनके साथ आप भी बैठकर पढ़ें। इससे बच्चे की पर्सनालिटी बदल जाती है। पढ़ने से बच्चे को नए-नए शब्द मिलते हैं। उनमें विश्वास बढ़ता है।



Source: Health