ज्यादा पेनकिलर से टूट सकती है आपके कूल्हे की हड्डी
कई शोधों में सामने आया है कि पेनकिलर (ओपियोइड) के इस्तेमाल से अल्जाइमर रोगियों में हिप फ्रैक्चर का खतरा दोगुना बढ़ जाता है। यह शोध अल्जाइमर के 23,100 मरीजों पर किया गया है। शोध में पाया गया है कि जिन मरीजों को कम मात्रा में इस तरह के पेनकिलर दिए गए उनमें हिप फ्रैक्चर या पैर की हड्डी टूटने का खतरा कम रहा जबकि जिनको अधिक पेन किलर दवा ज्यादा मात्रा में दिया गया उनमें खतरा तीन गुना तक बढ़ गया।
ओपियोइड हैवी पेनकिलर है। यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव डालती है, जिससे मरीज को ध्यान लगाने में कमी और सुस्ती आती है। भारत में गंभीर मरीजों को यह दवा दी जाती है।
एक्सपर्ट कमेंट अल्जाइमर में मस्तिष्क की क्षमता घटने से दवा को मरीज बर्दाश्त नहीं कर पाते। चलने पर बैलेंस नहीं बनता है। गिरने से हिप फै्रक्चर का खतरा रहता है। गिरने से शरीर के किसी भी अंग की हड्डी टूट सकती है।
Source: Health