fbpx

सेंसेक्स में 267 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11000 अंकों से नीचे हुआ बंद

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 267 अंकों की गिरावट के साथ 37,060 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में 98 अंकों की गिरावट के साथ 10919 अंकों पर बंद हुआ है। ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। एनएसई पर सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स के शेयर में आई है। बीएसई स्मॉल कैप और मिडकैप की करें तो 180 और 177.45 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- एसबीआई के बाद ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स ने सस्ते किए होम और ऑटो लोन

बैंकिंग और मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों की मानें बैंक एक्सचेंज 327.39 और बैंक निफ्टी 263.45 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। मेटल 255.33 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। कैपिटल गुड्स 369.33, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 403.31, हेल्थकेयर 121.12, तेल और गैस 246.37, पीएसयू 142.98 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑटो सेक्टर 98.54 और एफएमसीजी सेक्टर में 71.41 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- लाखों नौकरियों पर लटकी तलवार, वित्त मंत्री ने कहा – सरकार हर सेक्टर का सहयोग कर रही

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और यस बैंक के शेयर्स 9 फीसदी की गिरावट आई हैै। ग्रासिम और टाटा स्टील के शेयर्स में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। हीरो मोटर्स के शेयर में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं मारुति, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और आयशर मोटर्स के शेयरों में करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

Source: Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *