सोने के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड, 38,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम बुधवार को 50 रुपए चमककर 38,820 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी भी 30 रुपए चढ़कर 45,040 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। आपको बता दें कि मंगलवार को सोने के दाम में 200 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ेंः- एसबीआई के बाद ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स ने सस्ते किए होम और ऑटो लोन
विदेशी बाजारों में था सोने के दाम में दबाव
स्थानीय बाजार के उलट विदेशों में सोने-चांदी पर दबाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 8.20 डॉलर टूटकर 1,498.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.10 डॉलर की गिरावट में 1,508.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का विवरण जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण पीली धातु पर दबाव रहा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने 2008 के बाद पहली बार पिछले महीने नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर गिरकर 17.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
यह भी पढ़ेंः- सेंसेक्स में 267 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11000 अंकों से नीचे हुआ बंद
स्थानीय बाजार में सोने के दाम ने बनाया नया रिकॉर्ड
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए की बढ़त में 38,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी की बढ़त में 38,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,800 रुपए के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर में 30 रुपए की मामूली बढ़त दर्ज की गयी और यह 45,040 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। भविष्य में कीमतों में तेजी की उम्मीद में चांदी वायदा 210 रुपए चमककर 43,630 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली दो-दो हजार रुपए की छलांग लगाकर क्रमश: 91 हजार और 92 हजार रुपए सैकड़ा के भाव बिके।
यह भी पढ़ेंः- लाखों नौकरियों पर लटकी तलवार, वित्त मंत्री ने कहा – सरकार हर सेक्टर का सहयोग कर रही
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,820 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,650 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 45,040 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 43,630 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 91,000 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 92,000 रुपए
Source: Business