जोधपुर में होने वाला है महाभयंकर सियासी टकराव, एक दिन गृहमंत्री अमित शाह व सीएम अशोक गहलोत करेंगे सभाएं
अविनाश केवलिया/जोधपुर. जहां देश कंपकपाती सर्दी से जूझ रहा है वहां सियासी पारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के कारण गर्म है। यह राजनीतिक गर्मी 3 जनवरी को जोधपुर में देखने को मिलेगी। जब सीएए के समर्थन में जनजागरण रैली को संबोधित करने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शहर में होंगे तो सीएम अशोक गहलोत के भी दो दिवसीय कार्यक्रमों के चलते जोधपुर में रहने की संभावना है।
भाजपा की ओर से शाह की सभा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। लघु उद्योग भारती भवन में संभाग के प्रमुख भाजपा नेताओं, भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई। यहां 50 हजार की भीड़ जुटाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। इस सभा का समय दोपहर करीब 1 बजे रहेगा। वहीं शाम चार बजे सीएम गहलोत का हस्तशिल्प मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम है। साथ ही उनके अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मेला स्थल का मंगलवार को जायजा भी लिया है। यहां सभा भी प्रस्तावित की गई।
समर्थन और विरोध से गर्म रहेगा पारा
एक ही दिन शहर में सीएए का समर्थन और विरोध करने वाले दोनों प्रमुख नेताओं के रहने से सियासी पारा गर्म रहने के आसार है। गृहमंत्री शाह जहां पूरे देश में 30 सभाओं का लक्ष्य लेकर निकले हैं और दूसरी सभा का टारगेट सीएम के गृहनगर को बनाया है। वहीं सीएम गहलोत शुरू से ही सीएए का विरोध करते आए हैं और शांति मार्च भी निकाला था।
घर-घर जाकर बांटे पीले चावल
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चैधरी, पूर्व मंत्री पी.पी. चौधरी, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पर्यवेक्षक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कार्यकर्ताओं को सभा सफल बनाने की रणनीति बताई। युवा मोर्चा के महेन्द्र तंवर व महिला मोर्चा की वनिता सेठ व इंद्रा राजपुरोहित के नेतृत्व में पीले चावल बांटे गए।
8 हजार दिव्यांगों को बंटेगे उपकरण
जिला प्रशासन के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जनप्रतिनिधियों के फंड व भामाशाह की मदद से 3.5 करोड़ जुटाकर दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरित करने का कार्यक्रम गत माह आयोजित होने वाला था। मुख्यमंत्री के जोधपुर आने की संभावनाओं को देखते हुए कार्यक्रम को 4 जनवरी को करने की तैयारी है। पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण अब शहरी क्षेत्र के दिव्यांगों को ही उपकरण वितरित किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र के करीब 8 हजार दिव्यांगों को उपकरण वितरित करने का लक्ष्य है।
Source: Education