fbpx

ईरानी प्रतिबंधों का भारत नहीं कर रहा उल्लंघन, कोई सबूत नहीं: अमरीका

वाशिंगटन। अमरीका के एक शीर्ष राजनयिक ने भारत के पक्ष में बयान दिया है। उन्होंने ईरान मुद्दे पर भारत का बचाव करते हुए कहा कि वॉशिंगटन के पास इस बात के कोई सबूत नहीं है कि भारत, ईरान पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है। राजनयिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही है।

चाबहार के जरिए अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन

दरअसल, ईरान के लिए विशेष अमरीकी प्रतिनिधि ब्रायन हुक ने मीडिया के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे, तभी उनसे पूछा गया कि भारत चाबहार बंदरगाह के जरिए अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है? इसके जवाब में हुक ने कहा कि हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं हैं कि भारत अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है। बता दें कि यह यह बंदरगाह अफगानिस्तान के विकास के लिए ईरान बना रहा है।

भारत के खिलाफ सबूत नहीं

मीडियाकर्मी ने आरोप लगाते हुए सवाल किया कि भारत चाबहार (ईरान) से अपनी खेप भेजता है, जिसे बाद में अफगानिस्तान भेजा जाता है। अमरीका का भारत पर चाबहार के इस्तेमाल करने से रोकने का दबाव है। ऐसे में भारत इसका अफगानिस्तान को विकसित करने की अपनी योजनाओं के साथ कैसे सामंजस्य स्थापित करता है? इसके जवाब में हुक ने कहा,’मुझे उन सबूतों का इल्म नहीं है, जिसका आपने हवाला दिया है।’ हुक ने कहा कि भारत अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं कर रहा है।

Source: World

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *