fbpx

दांतों की सेहत के लिए इन खास बातों को जरूर जानें

हम अपने दांतों को लेकर लापरवाह रहते हैं। लगभग साठ प्रतिशत भारतीय डेंटिस्ट के पास आसानी से नहीं जाते जब तक उनको कोई बड़ी समस्या न हो। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ बातों को जोड़कर और कुछ आदतों को घटाकर दांतों को आसानी से स्वस्थ रखा जा सकता है।

ज्यादा पानी पिएं और खाने के बाद नियमित कुल्ला करें। नियमित कुल्ला करने से मसूड़ों और दांतों के बीच फंसे भोजन के कण बाहर निकल आते हैं। इससे मुंह में दुर्गंध भी नहीं आती। खाने में सेब, खीरा, गाजर जैसे फलों को शामिल करें। ये आपके दांतों को प्राकृतिक रूप से साफ करते हैं और मसूड़ों की समस्या भी दूर करते हैं।

ठंडे पेय लेते वक्त स्ट्रॉ का उपयोग करें ताकि आपके दांत बेहद ठंडे और मीठे के सीधे सम्पर्क में आने से बचें। दिन में कम से कम दो बार नियमित ब्रश करें। दिन में भी कुछ खाने के बाद मुंह की सफाई जरूर करें। विटामिन सी को भोजन का हिस्सा बनाएं। इससे मसूड़े स्वस्थ बने रहेंगे। कैल्शियम वाले टूथपेस्ट से ज्यादा कारगर है कि आप इसकी जगह कैल्शियम से भरपूर भोजन करें और दांतों को मजबूत बनाएं।

भोजन में स्टार्च का इस्तेमाल कम करें। यह बैक्टेरिया पैदा करता है जिनकी वजह से दांतों में सड़न की समस्या पैदा हो जाती है। ज्यादा गर्म और ज्यादा ठंडे दोनों प्रकार के खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। ये दोनों ही दांतों के इनैमल को खराब करते हैं। बहुत ठंडी चीज खाने के तुरंत बाद बहुत गर्म चीज न खाएं। इससे नसों में सनसनाहट की समस्या पैदा होती है। मसूड़ों से खून पायरिया के लक्षण हैं। तुरंत डेंटिस्ट से संपर्क करें। दांतों की सुरक्षा के लिए देर तक भूखे रहना और दुर्गंधयुक्त पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।


{$inline_image}
Source: Health

You may have missed