प्रदेश में यहां हो रही है सेना भर्ती, युवाओं में उत्साह, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
ग्वालियर। प्रदेश के शिवपुरी शहर में 8 जनवरी से शुरू होने वाली सेना भर्ती के लिए फिजीकल ग्राउंड न केवल पूरी तरह से तैयार हो गया है,बल्कि सोमवार 6 जनवरी से ही उसे सेना ने अपने हैंडओवर ले लिया है। अब वहां आमजन तो क्या मीडिया को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सोमवार शाम कलेक्टर अनुग्रहा पी सहित अन्य अधिकारियों ने भी गाउंड पर तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि आर्मी भर्ती में 13 जिलों के 69500 युवाओं ने आवेदन किया है।
अभ्यर्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा शहर में किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए न केवल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं,बल्कि उनके तैनाती के स्थान व समय भी निर्धारित कर दिया है। 8 से 21 जनवरी तक शिवपुरी जिला मुख्यालय के फिजीकल ग्राउंड पर सेना की भर्ती की जाएगी,जिसमें शामिल होने वाले आवेदकों का फिजीकल टेस्ट होने के साथ ही उनकी चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
भर्ती स्थल पर नहीं रहेगी किसी की एंट्री
जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका शर्मा ने बताया कि फिजीकल ग्राउंड अब आर्मी के अंडर में है और उसमें आवेदकों को ही अंदर जाने के लिए परमिशन रहेगी। आमजन व मीडिया को भी उसमें जाने नहीं दिया जाएगा, इसलिए भर्ती से संंबंधित जानकारी जनसंपर्क से दी जाएगी। साथ ही भर्ती से संंबंधित अन्य कोई जानकारी के लिए सेना के कर्नल का नंबर भी दिया जाएगा, ताकि उनसे भी इस संंंंबंध में जानकारी ली जा सके।
इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
शिवपुरी के फिजीकल ग्राउंड में आगामी 8 जनवरी से शुरू होने वाली सेना की भर्ती में जिन जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, उनमें सागर, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना, मुरैना, भिण्ड, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, शामिल हैं। इन जिलों से लगभग 69500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें सबसे अधिक लगभग 17 हजार आवेदन भिण्ड व मुरैना जिले के हैं।
ऐसी रहेगी सुरक्षा
शिवपुरी में सेना भर्ती को लेकर हाई अलर्ट है। पुलिस और सेना किसी भी स्थिति में निपटने के लिए तैयार है। साथ ही शहर के भर्ती स्थल के अलावा ऐसे स्थान जहां विवाद की स्थिति बनने को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
Source: Education