fbpx

ओलंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में भारत की शानदार जीत

नई दिल्ली। टोक्यो से भारत में हॉकी के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। ओलंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय मेंस हॉकी टीम ( Indian men’s Hockey Team ) ने न्यूजीलैंड की टीम ( New zealand Team ) को 5-0 से हरा दिया। भारत के लिए मैच में एक नहीं पांच खिलाड़ी मैच के हीरो रहे, इस मैच में हरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांता शर्मा, गुरशाहबजीत सिंह, और मनदीप सिंह ने गोल दागे।

बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एचएस प्रणॉय

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने राउंड रॉबिन मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। इस में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से पराजित किया था। भारत ने शुरूआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए विपक्षी टीम पर हमले शुरू कर दिए। मैच के सातवें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल करके भारत को ड्राइविंग सीट पर ला दिया।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बेटे मानवादित्य का शूटिंग चैंपियनशिप में कमाल, 3 गोल्ड समेत जीते 4 मेडल

दूसरे क्वार्टर में भारत ने दागे चार गोल

शुरूआती गोल करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। पहले हॉफ के दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। भारत के शमशेर सिंह ने मौके को भुनाते हुए बढ़त को दोगुना कर दिया। इस गोल के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की रक्षा पंक्ति को तहत-नहस करते हुए मैच के 22वें, 26वें और 27वें मिनट में लगातार की गोल दागे। तीसरा गोल नीलकांता, चौथा गोल गुरशाहबजीत और पांचवां गोल मनदीप सिंह ने करके भारत की बढ़त को 5-0 कर दिया।

कई प्रयासों के बाद भी न्यूजीलैंड नहीं कर सकी कोई गोल

पहले हॉफ के पहले और दूसरे क्वार्टर में पांच गोल करने वाली भारतीय टीम गोलों की संख्या को बढ़ाना चाहती थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने अपने खेल में सुधार करते हुए भारत को तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं करने दिया। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने मैच में वापसी के लिए पूरी जान लगा दी, लेकिन जीत के इरादे से मैदान में उतरी भारतीय टीम ने दूसरे हॉफ में शानदार डिफेंस दिखाते हुए न्यूजीलैंड को कोई भी गोल नहीं करने दिया।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *