fbpx

OMG! 3 गोलियां सिर में और एक जबड़े में लगी, लेकिन फिर भी 28 किलोमीटर गाड़ी चलाकर महिला पहुंची अस्पताल

नई दिल्ली: कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें आपसी विवाद, जमीनी विवाद या अन्य तरह के विवाद शामिल होते हैं। लेकिन पंजाब ( Punjab ) में जमीन हड़पने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है क्योंकि यहां एक महिला को 6 गोलियां मारी गई। इस घटना के बाद हर कोई सख्ते में है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

car.png

दुखद! नहीं रही विराट कोहली की ‘क्रिकेट दादी’, हर तरफ दौड़ी दुख की लहर

दरअसल, बुधवार को पंजाब के मुक्तसर के गांव सम्मेवाली में जमीन हड़पने के लिए एक लड़के ने दादी और बुआ को पिस्टल से 6 गोलियां मारीं। इस वारदात के बाद से ही आरोपी फरार हो गया। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि 3 गोलियां बुआ के सिर में और 1 गोली जबड़ में लगी। वहीं दादी की टांगों में 2 गोलियां लगीं। सुमीत कौर ने बताया कि कंवरप्रीत अपने पिता हरिंदर सिंह के साथ मुक्तसर की अबोहर रोड लगी नंबर 7 में रहता है। मेरा तलाक हो चुका है और मैं मां के साथ गांव में रहती हूं। इनसे पुश्तैनी जायदाद को लेकर विवाद है। यही नहीं कंवरप्रीत अक्सर मिलने आता था। मंगलवार शाम को वो घर आया औरदादी के पास रुक गया। जानकारी के लिए बता दें कि दादी के पास लगभग 40 एकड़ पुश्तैनी जमीन है, जिसके लिए ये विवाद चल रहा है।

car2.png

कंवरप्रीत ने बुधवार सुबह दादी से कहा कि मुझे शहर ट्यूशन जाना है तो आप चाय बना दो। जब दादी चाय बनाने रसोई में गई तो उसने कार से पिस्टल निकालकर मुझ पर फायरिंग कर दी। मां शोर सुनकर बाहर आई, उसने उन पर भी गोलियां चला दी। डॉक्टरों के मुताबिक, सुमीत 42 साल और सुखजिंदर 65 साल को लगी गोलियां निकाल दी गई हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सुमीत के हौसले को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। उसकी खोपड़ी में 3 गोलियां और एक गोली पीछे गर्दन में फंसी हुई थी, लेकिन घायल महिला फिर भी होश में थी। वहीं पुलिस ने भतीजे कंवरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।



Source: Education

You may have missed