भारत के पक्ष में रूस फिर बोला, कहा- कश्मीर के मामले में नहीं देगा दखल
नई दिल्ली। रूस ने एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे को भारत का आंतरिक मामला बताया है। उसने कहा है कि इस विवाद में रूस की कोई भूमिका नहीं रहेगी। भारत में रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबूसकिन ने कहा कि हम तब तक मध्यस्थता की भूमिका नहीं अदा कर सकते, जब तक दोनों देश खुद इस बात के लिए नहीं पूछते हैं। उन्होंने कहा कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की क्लोज डोर मीटिंग में भी कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताया था।
अफगाानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएन को लिखा पत्र, कहा-पाक सेना नियमों का उल्लंघन कर रही
Roman Babushkin, Deputy Chief of Russian Embassy in India: Russia has no role to play in India-Pakistan dispute, unless both ask for mediation. During the closed-door event at the United Nations Security Council (UNSC), we reiterated that Kashmir is an internal issue of India. pic.twitter.com/MOwpN9HCKS
— ANI (@ANI) August 28, 2019
गौरतलब है कि रूस भारत का करीबी रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले दिनों ही कश्मीर मसले पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान और चीन ने मिलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में क्लोज डोर मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में रूस ने इस मसले पर दखल देने से साफ इनकार कर दिया था। इसके साथ कई अन्य देशों ने भी भारत का साथ दिया था। इस मामले में सिर्फ चीन ही पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखाई दिया। कश्मीर मामले को लेकर पाकिस्तान को हर जगह से बैरंग लौटना पड़ रहा है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Source: World