mp panchayat election 2022- 18 पदों के लिए 177 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
गुना। एक ओर जहां मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर लोगों का चुनाव में उतरने का उत्साह काफी कम दिख रहा है। वहीं प्रदेश में एक क्षेत्र ऐसा भी है जहां जिला पंचायत के 18 पदों के लिए 177 प्रत्याशी मैदान में आ डटे हैं। ऐसे में यहां होने वाले मुकाबले को काफी रोचक माना जा रहा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि मुमकिन है नामांकन वापसी के अंतिम दिन हो सकता है कुछ प्रत्याशी अपने नामांकन को वापस ले लें।
दरअसल मप्र में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में जहां जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सदस्य पद और सरपंच और पंच पद के लिए नामांकन फार्म भरे जाने की तिथि 6 जून नियत की गई थी।
इसी के चलते अंतिम तिथि तक जिला पंचायत के 18 पदों के लिए 177 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। जबकि 421 ग्राम पंचायतों में 11 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए एक भी नामांकन नहीं भरा गया। वहीं बची 410 ग्राम पंचायतों के लिए 2610 लोगों ने सरपंच के नामांकन फार्म भरे और जिले की 410 ग्राम पंचायतों के 6457 पदों के लिए 4571 लोगों ने नामांकन फार्म भरे। मंगलवार को नामांकन पत्रों की समीक्षा हुई, जिसमें कुछ नामांकन पत्र निरस्त हुए।
सबसे अधिक मुकाबला नामांकन फार्मो के आधार पर जिला पंचायत और सरपंच पद पर नजर आने लगा है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अभी तक पति-पत्नी रघुवीर सिंह मीना और उनकी पत्नी ममता मीना के अलावा संतोष धाकड़, नीरज निगम के माता-पिता, सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, प्रियंका मीना, महेन्द्र सिंह किरार, हेमराज किरार, श्यामलाल मीणा, संजय मीना, विकास धाकड़ आदि शामिल हैं।
कलेक्ट्रेट से जारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गुना जनपद में 83 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 570, 1404 पंच पद के लिए 1132 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे हैं। बमौरी जनपद की 80 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 603 और 1230 पंच पद के लिए केवल 1180 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। राघौगढ़ की 95 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 495 और 1384 पंच पद के लिए 902 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे हैं।
चांचौड़ा जनपद की 106 ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 621, जिसमें पुरुष प्रत्याशी 220 और महिला प्रत्याशी 401 और 1584 पंच पद के लिए केवल 589 नामांकन पत्र दाखिल हुए। उनमें पुरुष प्रत्याशी 262 और महिला प्रत्याशी 327 शामिल हैं। इसी तरह आरोन की 57 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 275 प्रत्याशियों ने जिसमें 157पुरुष प्रत्याशियों और 248 महिला प्रत्याशियों ने एवं 855 पंच पद के लिए 959 जिसमें 352 पुरुष प्रत्याशी और 607 महिला प्रत्याशियों ने फार्म भरे हैं।
कुल मिलाकर जिले की 411 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 2638 जिसमें 1096 पुरुष और 1540 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे । इसी तरह जिले में 6457 पंच पद के लिए 4907 जिसमें 2108 पुरुष और 2799 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म दाखिल किया है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुना से जिला पंचायत सदस्य के पांच पद,बमौरी में 3 सदस्य पद, राघौगढ़ में 4, चांचौड़ा से 4 जिला पंचायत सदस्य पद और आरोन से जिला पंचायत सदस्य के 2 पद हैं। कुल 18 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 180 लोगों ने नामांकन फार्म भरे हैं।
इसमें 77 पुरुष और 103 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। गुना जनपद में पांच जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 37 पुरुष, 31 महिला प्रत्याशी कुल 68, बमौरी जनपद में 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 10 पुरुष और 15 महिला प्रत्याशी कुल 25, राघौगढ़ जनपद की 4 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 25 पुरुष और 13 महिला प्रत्याशी और चांचौड़ा जनपद में 4 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 5 पुरुष और 18 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा। आरोन जनपद की 2 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक भी पुरुष मतदाता ने नामांकन फार्म नहीं भरा, जबकि यहां से 26 महिलाएं नामांकन फार्म भरकर चुनाव मैदान में कूदी हैं।
ऐसे जानें जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की संख्या-
वार्ड 1 से 10, वार्ड 2 से 13, वार्ड 3 से 14, वार्ड 4 से 13, वार्ड 5 से 18, 9वार्ड 6 से 12, वार्ड 7 से 14, वार्ड 8 से 10, वार्ड 9 से 8, वार्ड 10 से 7, वार्ड 11 से 7, वार्ड 12 से 8, वार्ड 13 से 8, वार्ड 14 से 12, वार्ड 15 से 7, वार्ड 16 से 5, वार्ड 17 से 10 और वार्ड 18 से चार उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म भरे हैं। इस तरह 180 लोगों ने नामांकन फार्म भरकर लड़ने का ऐलान किया था, इनमें तीन फार्म निरस्त हो गए।
ऐसे समझें जनपद का आंकड़ा…
गुना जनपद में जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद के लिए 91 पुरुष 104 महिला प्रत्याशियों कुल 195, बमौरी जनपद के 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 58 पुरुष और 79 महिला प्रत्याशी कुल 137, राघौगढ़ जनपद की 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 38 पुरुष और 94 महिला प्रत्याशी कुल 132 नामांकन फार्म जमा हुए।
इसी तरह चांचौड़ा जनपद के 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 41 पुरुष और 86 महिला कुल 127 और आरोन जनपद की 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 46 पुरुष और 95 महिला प्रत्याशी कुल 141 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे। जिले की पांच जनपद के सवा सौ जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए 274 पुरुष, 458 महिला प्रत्याशी समेत 732 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म दाखिल किए हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आए 180 आवेदन, 3 निरस्त होने से 177 ही बचे-
नामांकन फार्म जमा होने के बाद नामांकन फार्मों की जांच का काम मंगलवार को चला, जिसमें जिला पंचायत के लिए आए 180 नामांकन फार्मों में तीन नामांकन कमी रह जाने की वजह से निरस्त किए गए। अब 177 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें कांग्रेस और भाजपा के स्वयं नेता या उनके परिजन प्रत्याशी के रूप में एक-दूसरे के विरोध में खड़े हैं। अब ये देखना है कि दस जून को नाम वापसी के बाद कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचते हैं।
Source: Education