fbpx

हार्ट अटैक के रिस्क को भी कम करते हैं पीपल के पत्ते

हृदय रोग

पीपल की 15 नरम पत्तियों को एक गिलास पानी में तब तक उबालें जब तक वह एक तिहाई शेष रह जाए। अब उसे ठंडा करके छान लें। इसको हर 3 घंटे के बाद लें। ऐसा करने से हृदय संबंधी रोगों का खतरा घटता है।

वायु प्रदूषण से हार्ट, ब्रेन और फेफड़ों की बढ़ रही बीमारी

पेट दर्द

यदि आप पेट दर्द से परेशान हैं तो डरें नहीं, पीपल की पत्तियों को बारीक होने तक पीस लें। इसमें गुड़ मिला कर दिन में तीन से चार बार लें।

Heart Health : आप ऐसे स्वस्थ रख सकते हैं अपना हार्ट
सर्दी व बुखार

पीपल की नर्म पत्तियों को दूध के साथ उबाल लें। इसके बाद इसमें शक्कर मिलाएं। इसको दिन में दो बार प्रयोग करें। इसको बुखार व सर्दी में लेने से फायदा मिलता है।

Heart Health : ऐसे समझें ब्रेन स्ट्रोक की चेतावनी
पीलिया

पहले पीपल की नर्म पत्तियों का जूस बना लें। इसमें थोड़ी मिश्री मिला लें। इसके बाद इसे दिन में दो बार पीएं। पीलिया में यह राहत देगा।

Heart Health: बढ़ते वजन को न करें इग्नोर, हार्ट अटैक का है बड़ा कारण

फटी एडिय़ां

पीपल की पत्तियों का पेस्ट बना लें। इसे फटी एडिय़ों पर दिन में दो से तीन बार लगाएं। इससे दर्द कम होगा और घाव भरेगा।

Heart health tips: यदि एक बार हार्ट के पेशेंट बन गए तो क्या होगा?
दस्त में

यदि दस्त के साथ खून आता है तो धनिया के बीज, शक्कर व पीपल के नर्म पत्तों को बारीक पीस लें। इसे दिन में दो बार प्रयोग करें। इससे एक सप्ताह में आराम मिल सकता है।

एक्सपर्ट : डॉ. सुमित नथानी, आयुर्वेद एक्सपर्ट, एनआइए जयपुर

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Health