fbpx

पाली की आंखों में आ रहे आंसू…क्यों, पढ़ें पूरी खबर

-राजीव दवे
Drinking Water Crisis in Pali Rajasthan : पाली। पाली की पेयजल समस्या के दो ही समाधान हर किसी को दिख रहे है। पहला जवाई बांध का पुनर्भरण। दूसरा जोधपुर से पाली तक पाइप लाइन, लेकिन दोनों ही अभी तक प्रारिम्भक स्तर पर है। जवाई में पेयजल प्रोजेक्ट के तहत दो बांध बनाने के लिए बजट में तीन हजार करोड़ की घोषणा की गई थी। इसके तहत डीपीआर जून के पहले सप्ताह तक पूरी होने की आस है। वहीं कुड़ी-रोहट के बीच पाइप लाइन के लिए रिवाइज बजट में की गई 28 करोड़ की घोषणा के बाद जलदाय विभाग ने फाइल तैयार कर जयपुर भेजी। जो अभी वहीं पर अटकी है। एक तीसरा कार्य सेई बांध की टनल को गहरा करने का चल रहा है। उसमें करीब एक किमी टनल को चौड़ा किया जा चुका है। अभी 5.77 किमी टनल चौड़ा होना शेष है। इस कार्य की अंतिम ति थि 15 सितम्बर 2024 तय है।

फाइनल हो रही डीपीआर
पेयजल के लिए बजट में प्रस्तावित दो बांधों की डीपीआर का कार्य फाइनल हो रहा है। ये बांध बनने पर 3500 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए अतिरिक्त मिल सकेगा। –अमरसिंह, चीफ इंजीनियर, सिंचाई विभाग

पुरानी पाइप लाइन का कार्य पूरा
कुड़ी-रोहट के बीच पुरानी पाइप लाइन ठीक करने का कार्य पूरा हो गया है। अब केवल टेस्टिंग का कार्य शेष है। 28 करोड़ की योजना के तहत फाइल तैयार कर एप्रुवल के लिए जयपुर भेजी है। –विनोद भारती, अतिरिक्त चीफ इंजीनियर, जलदाय विभाग, जोधपुर

पाली व सिरोही के शिवगंज को मिलेगा पानी
-2 बांध चक सांडमारिया व बुझा प्रस्तावित है बजट घोषणा के अनुसार
-15 गांव आ रहे इन बांधों के डूब क्षेत्र में
-3000 हजार करोड़ बजट में किए गए थे बांधों के लिए प्रस्तावित
-3 कुल बांध बनने है जवाई पुनर्भरण के लिए, वाकल होगा तीसरा बांध
-6400 एमसीएफटी के होंगे तीन बांध
-5400 एमसीएफटी पाली के लिए
-1000 एमसीएफटी पानी सिरोही शिवगंज के लिए

कुड़ी-रोहट नई पाइप लाइन
-79 गांव रोहट के होंगे लाभान्वित
-5 एमएलडी पानी पहुंचने की उम्मीद



Source: Education

You may have missed