मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा- स्टार्टअप के लिए इंदौर में खुलेगा ऑफिस, सहायता के लिए ई-मेल और फोन नंबर भी जारी करें एमएसएमई
इंदौर. प्रदेश में स्टार्टअप का अच्छा ईको सिस्टम तैयार हो रहा है। इंदौर में स्टार्टअप पार्क बनने में अभी समय लगेगा। फिलहाल एक ऑफिस यहां जल्द खोला जाएगा, इसके लिए आइडीए जगह देगा। लघु सूक्ष्य उद्योग विभाग (एमएसएमई) एक फोन नंबर और ई-मेल भी जारी करे, जिससे बच्चे सीधे अपनी परेशानी बता सकें। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है। यह एमओयू हमारे युवा टेलेंट को और सशक्त बनाएंगे। 2026 तक देश की फाइव ट्रिलियन इकोनॉमी में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा योगदान होगा। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान ने मंगलवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एमएसएमई-स्टार्टअप एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा, हमारी वृद्धिदर 19.7% है। जीडीपी 11 लाख करोड़ हो गई है। अभी 2500 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हंै। अब यह कस्बों तक पहंच चुके हैं। इनको मदद मिले, इसके लिए सरकार ने विशेषज्ञ संगठनों की मदद ली है। हम सभी तरह की मदद को तैयार हंै।
प्रबुद्धजनों ने ये दिए सुझाव
– होटल एसोसिएशन के सुमित सूरी ने कहा, सभी जगह तिरंगा लहराएगा। रेट््स भी सामान्य से कम कर दिए गए हंै। मेहमानवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
– प्रेस्टिज कॉलेज के डेविश जैन ने कहा, स्टार्टअप की ब्रांडिग करें। सोया उत्पादों की रिसर्च को बताएं, जिससे निवेशक आगे आएं। प्रशिक्षित वालिएंटर रखें। मुख्य सड़कों को कार्पेारेट््स को दें।
– सराफा के अविनाश शास्त्री ने कहा, सराफा में डिस्काउंट पर विचार कर रहे हैं। साथ ही दुकानों को खुबसूरत तरीके से सजाएंगे।
– छप्पन दुकान के गुंजन शर्मा ने कहा, स्वच्छता, हाइजिन के साथ ङ्क्षसग्नेचर डिश अतिथियों को फ्री में देंगे।
– एआइएमपी के योगेश मेहता ने कहा, कई देशों के चेंबर्स के साथ उद्योगपतियों का संवाद रखेंगे। एमएसएमई में विजिट करवाएंगे।
– क्रेडाई के संदीप श्रीवास्तव, राहुल भोंसले और पद्मश्री जनक पलटा और अन्य कई प्रबुद्धजनों ने सीएम के समक्ष इन्वेस्टर समिट को लेकर सुझाव रखे।
इन्होंने भी रखी बात…
– एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा, हम निवेश के साथ रोजगार के लिए ज्यादा काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 100 क्लस्टर बनाना है।
– ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कामर्स के शिशिर जोशी ने कहा, ई-कामर्स के क्षेत्र में स्टार्टअप व एमएसएमई को बड़ा फायदा मिलेगा।
– द ग्लोबल इंडस टाई के बीजे अर्जुन ने कहा, स्टार्टअप के लिए आज उद्यमिता प्रशिक्षण हमारा महत्वपूर्ण काम है। इससे युवाओं को ग्लोबल मेप पर अवसर मिल सकेंगे।
सम्मेलन और समिट सरकारी कार्यक्रम न बनें, यह जिम्मेदारी लें
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ही आयोजित नागरिक संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान ने शहर के प्रबुद्धजनों से कहा, प्रवासी भारतीय सम्मेलन व इन्वेस्टर समिट सरकारी कार्यक्रम न बने, इसकी जिम्मेदारी आप लें। उन्होंने कहा, इंदौर आगे रहे, सरकार आपके पीछे है। इस दौरान चुङ्क्षनदा नागरिकों ने सुझाव भी दिए। ग्रामीण संस्कृति पर मुख्यमंत्री ने कहा, बैलगाड़ी-तांगे में भी लोगों को घुमाएं। उन्होंने कहा, ऑटो टैक्सी वालों को प्रशिक्षित करें, वाङ्क्षलटियर भी तैयार करें। एक ड्रेस कोड लागू करने की की कोशिश करें।
Source: Education