fbpx

कोलोन कैंसर सेल खत्म करता है अंगूर, है आैर भी फायदे

एक नए शोध के अनुसार अंगूर ( Grapes ) बड़ी आंत से जुड़े कोलोन कैंसर ( colon cancer ) की कोशिकाओं को खत्म करने में सक्षम है। अमरीका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक अंगूर में पाए जाने वाले खास तरह के कंपाउंड और एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व कोलोन कैंसर की कोशिकाओं को खत्म ( Grape extracts may protect against colon cancer ) कर फ्री रेडिकल्स को बनने से रोकते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार इन कंपाउंड को टेबलेट के रूप में तैयार कर कोलोन कैंसर के मरीज को दे सकते हैं।

अन्य फायदे ( Grapes health benefits ) :-
– माइग्रेन के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए अंगूर का रस पीना बहुत फायदेमंद होता है। कुछ समय तक अंगूर के रस का नियमित सेवन करने से इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।

– अंगूर अलावा दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए भी ये विशेष रूप से फायदेमंद है।

– अगर आपको भूख नहीं लगती है और इस वजह से ही आपका वजन नहीं बढ़ पा रहा है तो भी आप अंगूर के रस का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से कब्ज की समस्या तो दूर होती ही है, साथ ही भूख भी लगने लग जाती है।

– खून की कमी को दूर करने के लिए एक गिलास अंगूर ( Grapes ) के जूस में 2 चम्मच शहद मिलकार पीने से खून की कमी दूर हो जाती है। यह हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाता है।

Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed